सारस न्यूज़, अररिया।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का अवैध हथियार के साथ फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वायरल वीडियो में जिस युवक की तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं, उसे पकड़ने के लिए रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान, दारोगा चन्दन कुमार, छोटेलाल यादव, नीतू कुमारी और सुरेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम के साथ परमानंदपुर वार्ड संख्या 3 में छापेमारी की।
इस कार्रवाई के दौरान परमानंदपुर वार्ड संख्या 3 निवासी मो. आजाद, पिता मो. जमाल के घर से पुलिस ने तकिए के नीचे से एक लोडेड देशी कट्टा और पलंग के नीचे से दो मास्केट बरामद कीं। इसके बाद पुलिस ने मो. आजाद को गिरफ्तार कर थाना ले आई। उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में कांड संख्या 371/24 दर्ज की गई है।
रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीन अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी की प्रेस विज्ञप्ति
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो में शामिल व्यक्ति की पहचान मो. आजाद, पिता- मो. जमाल, निवासी परमानंदपुर, वार्ड नं 03, थाना रानीगंज, जिला अररिया के रूप में की गई है। इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अररिया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, थानाध्यक्ष रानीगंज, STF और DIU टीम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस छापेमारी के दौरान, रानीगंज थाना अंतर्गत परमानंदपुर, वार्ड नं 03 स्थित मो. आजाद के घर से एक लोहे का देसी कट्टा, एक गोली और दो काले रंग के मास्केट बरामद किए गए। अवैध हथियार रखने के आरोप में मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामदगी:
- एक लोहे का देशी कट्टा
- एक कारतूस
- दो काले रंग के लोहे के मास्केट