राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज,
बेलवा स्थित ओद्रा घाट में श्रावणी पूर्णिमा मेले के दौरान स्नान करते समय दो युवक डूब रहे थे। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया। इनमें से एक युवक ने ज्यादा पानी पी लिया था, जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर उसके पेट से पानी बाहर निकाला गया। इन दोनों युवकों की पहचान महावीर मार्ग निवासी राजीव मोदक और सोनू कुमार मोदक के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ टीम की तत्परता और कुशलता से दोनों युवकों की जान बचाई जा सकी। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। श्रावणी पूर्णिमा के इस पवित्र अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओद्रा घाट पर स्नान करने के लिए एकत्रित होते हैं, और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ की तैनाती की जाती है।