बहादुरगंज, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित झांसी रानी चौक के पास एक मिठाई की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहे एक चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़कर बहादुरगंज पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि बीती शाम झांसी रानी चौक के पास मिठाई दुकान के सामने सड़क किनारे खड़ी दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के मंगुरा गांव निवासी असलम आलम, पिता शगीर आलम की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR 37S 6902) को एक चोर मास्टर चाभी की सहायता से चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए आरोपी की पहचान इसराइल आलम, निवासी पूर्णिया भवानीपुर, के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अहम जानकारियाँ दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना अध्यक्ष अभिनव परासर ने यह भी बताया कि इसराइल आलम का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में नगर और प्रखंड क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पकड़े गए चोर के गिरोह का भंडाफोड़ कर अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया जाए।
