Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कावरियों का जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना, मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सारस न्यूज़, कोचाधामन (किशनगंज)।

प्रखंड के कमलपुर पंचायत के कौआउड़ा गांव से कांवरियों का एक जत्था बस पर सवार होकर बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्था को पंचायत के मुखिया अबू सलमान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्म हमें भाईचारगी सत्य,अहिंसा और मानवता का पाठ पढ़ाता है। सभी पर्व त्यौहारों को हमें आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए। जिससे कि गांव समाज में आपसी सौहार्द कायम रहे। इस अवसर पर जत्था में शामिल नोनी प्रसाद मंडल ने कहा कि हम सभी भागलपुर के सुल्तानगंज से कांवर यात्रा शुरू करेंगे और देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि कौआ उड़ा गांव से बीते कई सालों से हर साल कांवरियों का जत्था देवघर जाते हैं। इस अवसर पर पंचायत के पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद गनी वार्ड सदस्य धीरेन्द्र मंडल, कौशल कुमार सिन्हा, नोनी प्रसाद मंडल, रमेश मंडल, देवेंद्र मंडल,कुमेद मंडल,सुबोल मंडल,बाटेसर मंडल,डोमनी देवी,मोमीता देवी इत्यादि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *