Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाओं की बैठक हुई आयोजित।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 180 में मंगलवार को बहादुरगंज परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेविकाओं के साथ उनके पतियों ने भी भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 25 अगस्त को पटना में आयोजित आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक में भागीदारी और आंगनबाड़ी केंद्र संचालन की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संघ की बैठक में परियोजना से जुड़े संघ के अध्यक्ष और सचिव को भेजा जाएगा। इसके अलावा, केंद्र संचालन और अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की अपील भी की गई। सेविकाओं को यह निर्देश दिया गया कि वे केंद्र का संचालन बेहतर तरीके से करते हुए क्षेत्र के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ दिलाने का प्रयास करें।

बैठक में पोषण ट्रैकर में मोबाइल वेरिफिकेशन के दौरान आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। यह बताया गया कि लाभार्थियों से ओटीपी प्राप्त करने में कठिनाइयां हो रही हैं, जिसे संघ ने सरल बनाने की दिशा में विभाग का ध्यान आकर्षित किया है।

बैठक में संघ के प्रखंड सचिव मोफीज आलम, अध्यक्ष अलबेला खातून, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि आफाक आलम, जुनैद आलम, रीना देवी, कसमेरा बेगम, नूर जबीं, दिलीप कुमार, कमल सिन्हा, सवल सिन्हा सहित दर्जनों सेविकाओं और उनके पतियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *