सारस न्यूज, कोचाधामन ( किशनगंज)।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के पंचायत कार्यालय कन्हैयाबाड़ी में डीआरसीसी किशनगंज की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक योजना डीआरसीसी अफजल काजमी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यकम को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु चार लाख तक की राशि सरल ब्याज दर पर राज्य सरकार के वित्त विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 10 वीं पास विद्यार्थियों को दो वर्ष तक एक हजार रुपये दिया जाता है।डीआरसीसी किशनगंज के एमपीए निरंजन कुमार ने कुशल युवा कार्यकम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी,उप मुखिया तनवीर आलम, वार्ड सदस्य राहुल कुमार शर्मा,मंजर आलम, तौसीफ आलम, नियामत राही,मोफीज आलम,नवेद आलम,जूनेद आलम,शाहजाद आलम समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।
