• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चक्करमारी में निकाली गई कैंडल मार्च, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर पूरे देशभर में रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां डॉक्टर अपनी सुरक्षा की लगातार मांग कर रहे हैं वहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है। इस बीच डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या मामले को लेकर मंगलवार की देर शाम नेपाल -बिहार सीमांत व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी में दर्जनों पुरुष -महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाली गई। यह रैली चक्करमारी पेट्रोल पंप से शुरू होकर विभिन्न जगहों का परिक्रमा कर संपन्न हुई। इस कैंडल मार्च में मनोहर समद्दार , संतोष राय, नीरेनचंद्र बर्मन व महिलाएं आशा वारकर,निर्मला महतो, सरस्वती सरकार , मोनू सरकार , उर्मिला बराई, स्वप्ना तेली आदि मौजूद थीं। मनोहर समद्दार ने कहा सरकार ऐसे आरोपियों के सामने नतमस्तक हैं। सरकारों को चाहिए कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मरीजों की सेवा कर रही महिला चिकित्सक को भी सुरक्षा नहीं दे पाई। उन्होंने कहा दिन-रात ड्यूटी करने के बाद भी महिला चिकित्सकों के लिए अस्पताल सुरक्षित नहीं हैं। नीरेनचंद्र बर्मन ने कहा कैंडल मार्च के मार्फत आरजी कर कांड में संलिप्त सभी दोषियों को पकड़ने, उन्हें कठोर सजा दिलाने, अस्पतालों और समाज में महिला सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की। बताते चलें कि कोलकाता में जूनियर डाक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या को लेकर पूरे देश समेत डाक्टरों में भी आक्रोश चरम पर है। सभी पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी देने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या सरकार आरजी कर कांड में संलिप्त सभी दोषियों को पकड़ने में सफल रहेगी? क्या सभी दोषियों को सख्त सजा मिलेगी? ये देखने की बात होगी। फिलहाल सीबीआई मामले की गहन छानबीन कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *