9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ एन. एफ. रेलवे मजदूर यूनियन, किशनगंज शाखा द्वारा बुधवार की संध्या को रेलवे कर्मियों और सदस्यों के साथ कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। सबसे पहले दिवंगत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पूरे रेलवे कॉलोनी में कैंडल मार्च के दौरान “वी वांट जस्टिस” के नारे लगाए गए।
इस कैंडल मार्च में रेलकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। शाखा सचिव कॉम. प्रदीप दास की अगुवाई में सूर्यकमल से आए रेलकर्मी साथी गौतम झा के साथ उमाशंकर राउत, बाबर अली, पंकज, शानू, आज़ाद, मनोज, और राकेश मौजूद थे।
राहुल कुमार, किशनगंज
9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ एन. एफ. रेलवे मजदूर यूनियन, किशनगंज शाखा द्वारा बुधवार की संध्या को रेलवे कर्मियों और सदस्यों के साथ कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। सबसे पहले दिवंगत डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पूरे रेलवे कॉलोनी में कैंडल मार्च के दौरान “वी वांट जस्टिस” के नारे लगाए गए।
इस कैंडल मार्च में रेलकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। शाखा सचिव कॉम. प्रदीप दास की अगुवाई में सूर्यकमल से आए रेलकर्मी साथी गौतम झा के साथ उमाशंकर राउत, बाबर अली, पंकज, शानू, आज़ाद, मनोज, और राकेश मौजूद थे।
Leave a Reply