सारस न्यूज़, अररिया।
ज्वैलरी दुकान मालिक से जानकारी लेते आरएस थानाध्यक्ष
अररिया आरएस थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी किए गए रुपये, ज्वेलरी और टीवी के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की गई ज्वेलरी को नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित एक मार्केट में स्थित ज्वेलरी दुकान में बेचने की बात स्वीकार की है। इस खुलासे के बाद आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस से पहले उक्त ज्वैलरी दुकान पर छापेमारी अभियान चलाया।

आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान ज्वेलरी दुकान से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल तफ्तीश जारी है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।