राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किशनगंज ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का दौरा कर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एलआरपी चौक, बहादुरगंज पहुंचकर बहादुरगंज–टेढ़ागाछ सड़क, जो आरसीडी (RCD) के अंतर्गत आती है, के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने झांसी रानी चौक, बहादुरगंज का दौरा कर वहां भी सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बायसी–दिघलबैंक सड़क, जो बहादुरगंज होकर गुजरेगी, उसके चौड़ीकरण का कार्य BSRDC द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने किशनगंज नगर क्षेत्र के सर्विस रोड, जो बस स्टैंड से लेकर केल्टैक्स, धर्मगंज चौक होते हुए फरिंगोला तक जाती है, के चौड़ीकरण का प्रस्ताव एनएचएआई (NHAI) को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह सर्विस रोड संकरा होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह रोड लगभग 4 किलोमीटर लंबी है और इसके चौड़ीकरण के लिए कई सरकारी और निजी मकान, दीवारें, और जिलाधिकारी के आवास का कुछ हिस्सा भी भूमि अधिग्रहण के अंतर्गत आएंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 60 करोड़ रुपये अनुमानित है और इसका क्रियान्वयन NHAI द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में किशनगंज का सर्विस रोड भी नेशनल हाईवे की तरह चौड़ा होगा। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड को डबल लेन बनाया जाएगा, जिससे आम राहगीरों को काफी सुविधा होगी।