सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
आगामी चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बहादुरगंज थाना परिसर में एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने सभी चौकीदारों और दफादारों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने जोर देते हुए कहा कि सभी चौकीदार और दफादार अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें और उनकी गतिविधियों की जानकारी थाना में मौजूद वरीय अधिकारियों को तुरंत दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चौकीदार और दफादार नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में गश्त करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके और दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार के साथ बहादुरगंज थाना अध्यक्ष अभिनव परासर, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, और थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार व दफादार उपस्थित थे।