सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के पांच हाई स्कूलों में निर्मित छात्रावास अब बेकार पड़े हुए हैं। इन छात्रावासों का निर्माण कार्य पूरा हुए पांच साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन इनमें कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इन छात्रावासों में कमलपुर पंचायत के कारकून लाल प्लस टू हाई स्कूल अलता में निर्मित बालिका छात्रावास, सोन्था पंचायत के किसान प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल सोन्था में निर्मित छात्रावास, बिशनपुर पंचायत के हाईस्कूल बिशनपुर में निर्मित छात्रावास, सोन्था पंचायत के हाईस्कूल सोन्था में निर्मित छात्रावास, और मजकूरी पंचायत के किसान हाई स्कूल सिंघाड़ी में निर्मित छात्रावास शामिल हैं।
कई शिक्षाविदों का कहना है कि इन सभी छात्रावासों का निर्माण एक करोड़ से अधिक की लागत से किया गया था। लेकिन, निर्माण के चार-पांच साल बीत जाने के बावजूद छात्रावासों के मुख्य गेट पर ताले लगे हुए हैं, और अब ये सभी छात्रावास शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। इस संदर्भ में एक हाई स्कूल के लेखा प्रबंधक ने बताया कि छात्रावासों में कई आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, जैसे कि बेड, बिजली, रसोइया, अन्य आवश्यक सामग्री, जनरेटर की सुविधा, और वार्डेन की नियुक्ति।