वाहन मालिक पूर्व में शराब की तस्करी में हो चुका है गिरफ्तार
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन व स्थानीय लोग
अररिया आरएस थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत वाहन मालिक सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। नाटकीय ढंग से शराब के नशे में धुत वाहन मालिक को आरएस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद सदर अस्पताल में दोनों का मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजोखर के समीप एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ( BR11 BH 2988) को वाहन मालिक चला रहा था। रजोखर बाजार में गश्ती कर रही 112 पुलिस वाहन ने तेज़ी से भाग रही उक्त स्कॉर्पियो का पीछा किया। स्कॉर्पियो वाहन आरएस बाजार होते हुए कई सड़कों से पार करते हुए अररिया मंडलकारा सड़क होकर नवोदय विद्यालय की ओर भागने लगा।
इसी दौरान जिला मुख्यालय अररिया से आरएस थाना क्षेत्र लौट रहे थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने वाहन से आ रहे थे। सामने और पीछे से आ रही पुलिस वाहन को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने खुद को घिरा महसूस किया। इस दौरान थानाध्यक्ष की वाहन से स्कॉर्पियो की टक्कर होते-होते बच गई। दोनों पुलिस वाहनों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, और इस दौरान स्कॉर्पियो का अगला टायर फट गया। वाहन एक दुकान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चला रहा वाहन मालिक आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया वार्ड संख्या 06 निवासी शंकर यादव (पिता घनश्याम यादव) और जिला मंडलकारा में कार्यरत सिपाही सह अरवल जिला के फरासी थाना निवासी राकेश कुमार (पिता सरयुग प्रसाद सिंह) को मौके पर मौजूद आरएस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त और शराब के नशे में धुत दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
स्कॉर्पियो मालिक शंकर यादव पूर्व में भी तीन बार विदेशी शराब तस्करी के मामले में न्यायिक हिरासत में जा चुका है। वह बेल पर रिहा होकर बाहर आया था। गत 24 मार्च को होली के समय शराब तस्करी के मामले में शंकर यादव और उसके पिता घनश्याम यादव को आरएस थाना कांड संख्या 17/24 के तहत मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरएस थानाध्यक्ष ने गिदरिया स्थित शंकर यादव के घर पर छापेमारी कर 22 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की थी और दोनों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, आरएस थाना क्षेत्र के रजोखर मुख्य मार्ग में एक बाइक पर विदेशी शराब के साथ शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
सारस न्यूज, अररिया।
वाहन मालिक पूर्व में शराब की तस्करी में हो चुका है गिरफ्तार
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन व स्थानीय लोग
अररिया आरएस थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत वाहन मालिक सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। नाटकीय ढंग से शराब के नशे में धुत वाहन मालिक को आरएस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद सदर अस्पताल में दोनों का मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रजोखर के समीप एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ( BR11 BH 2988) को वाहन मालिक चला रहा था। रजोखर बाजार में गश्ती कर रही 112 पुलिस वाहन ने तेज़ी से भाग रही उक्त स्कॉर्पियो का पीछा किया। स्कॉर्पियो वाहन आरएस बाजार होते हुए कई सड़कों से पार करते हुए अररिया मंडलकारा सड़क होकर नवोदय विद्यालय की ओर भागने लगा।
इसी दौरान जिला मुख्यालय अररिया से आरएस थाना क्षेत्र लौट रहे थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने वाहन से आ रहे थे। सामने और पीछे से आ रही पुलिस वाहन को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने खुद को घिरा महसूस किया। इस दौरान थानाध्यक्ष की वाहन से स्कॉर्पियो की टक्कर होते-होते बच गई। दोनों पुलिस वाहनों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, और इस दौरान स्कॉर्पियो का अगला टायर फट गया। वाहन एक दुकान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो चला रहा वाहन मालिक आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया वार्ड संख्या 06 निवासी शंकर यादव (पिता घनश्याम यादव) और जिला मंडलकारा में कार्यरत सिपाही सह अरवल जिला के फरासी थाना निवासी राकेश कुमार (पिता सरयुग प्रसाद सिंह) को मौके पर मौजूद आरएस थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त और शराब के नशे में धुत दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
स्कॉर्पियो मालिक शंकर यादव पूर्व में भी तीन बार विदेशी शराब तस्करी के मामले में न्यायिक हिरासत में जा चुका है। वह बेल पर रिहा होकर बाहर आया था। गत 24 मार्च को होली के समय शराब तस्करी के मामले में शंकर यादव और उसके पिता घनश्याम यादव को आरएस थाना कांड संख्या 17/24 के तहत मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरएस थानाध्यक्ष ने गिदरिया स्थित शंकर यादव के घर पर छापेमारी कर 22 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की थी और दोनों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, आरएस थाना क्षेत्र के रजोखर मुख्य मार्ग में एक बाइक पर विदेशी शराब के साथ शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
Leave a Reply