• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नगर विकास मंत्री से मिलकर पार्षद शिष्टमंडल ने सौंपा सात सूत्री मांग पत्र।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया नप के ईओ पार्षदों को करते हैं भटकाने का काम

नहीं समझने पर ईओ पर होगी कड़ी कार्रवाई – नगर विकास मंत्री

अररिया नगर परिषद के 16 पार्षदों ने एक शिष्टमंडल का गठन किया, जिसमें वार्ड संख्या 16 के नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनू को लिखित एजेंडा के साथ नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से मिलने भेजा गया। नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने बिहार राज्य पार्षद महासंघ के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से मुलाकात की और सात सूत्री मांगों का लिखित एजेंडा सौंपा।

सौंपे गए मांगों में पार्षदों के वेतन, सुरक्षा, समानुपातिक योजना, और सशक्त स्थायी समिति के चयन आदि शामिल हैं। इसके साथ ही, अररिया नगर परिषद की कमजोर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनू ने नगर विकास मंत्री से अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे एकपक्षीय कार्य करना चाहते हैं। ईओ द्वारा पार्षदों को यह कहा जाता है कि जब तक बजट नहीं आता, तब तक काम नहीं हो सकता। इस तरह, अररिया नप में आयोजित बोर्ड की बैठकों में पार्षदों को उनके एजेंडे से भटकाने का कार्य किया जाता है।

नगर विकास मंत्री ने सारी जानकारी लेते हुए शिष्टमंडल के सदस्य ओम प्रकाश सोनू को आश्वासन दिया कि नप ईओ को बुलाकर समझाया और निर्देशित किया जाएगा। यदि भविष्य में गलती हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बिहार राज्य पार्षद महासंघ के 40 पदाधिकारी सहित अररिया नप वार्ड संख्या 16 के नगर पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *