• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, करीब 599.08 किलोग्राम गांजा जब्त। बाजार में है करोड़ों रुपया कीमत

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई। कार्रवाई में करीब 599.08 किलों ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसका बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपया बताया जा रहा है। किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से सटे सीमा पश्चिम बंगाल की ओर से एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा, बिहार के कटिहार कि ओर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद एक धावा दल गठित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा गुप्त तरीके से फारीगगोला चेक पोस्ट के आसपास टाटा डीसी एम वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर। WB 23D3230 को रोकने का प्रयास किया गया, मगर पुलिस को देखकर ट्रक चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा पुलिस के द्वारा पीछा करते हुए वाहन एवं व्यक्ति को पकड़कर सदर थाना लाया गया है। जब्त ट्रक का जब जांच पड़ताल किया गया तो ट्रक के लोहा के चतरा के पेंच पर बॉक्स बनाया गया था, जिसमे विभिन्न प्रकार का गांजा रखा हुआ था, जांच के क्रम में पुलिस की टीम को केबिन से दो नंबर प्लेट पाया उस नंबर पर रजिस्ट्रेशन संख्या, TPRO1 M1579 लिखा था।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोती मोदी बताया जो कटिहार जिला का रहने वाला बताया जा रहा है, पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति यह भी बताया कि वो ट्रक को त्रिपुरा से लेकर आ रहा था और इसे कटिहार पहुंचाना था। पकड़ाये व्यक्ति ने अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस को बताया जिनके विरुद्ध अग्रतर पर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के संबंध में किशनगंज कांड संख्या 558/21 दर्ज किया गया। वही इस कार्रवाई में टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, कुणाल कुमार, विद्यासागर राय, हवलदार गुप्तेश्वर कुमार राम, सिपाही प्रमोद कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार शामिल थे। टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *