Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

धनसोना गांव के मो. सकलेन ने नीट परीक्षा में सफलता पाकर किया क्षेत्र का नाम रौशन।

सारस न्यूज़, कोचाधामन/किशनगंज।

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के उत्तर टोला धनसोना गांव के निवासी मो. सकलेन, पुत्र मास्टर जहुर आलम, ने नीट परीक्षा (2024) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और समाज का नाम गर्व से ऊंचा किया है। मो. सकलेन के पिता, मास्टर जहुर आलम, जो प्रखंड के मध्य विद्यालय रहमतपाड़ा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। बेटे की इस सफलता से पिता मास्टर जहुर आलम, माता शबनम आरा और परिवार के अन्य सदस्य अत्यंत खुश हैं।

मो. सकलेन की इस उपलब्धि पर शिक्षक सादिर आलम, योगेंद्र प्रसाद मांझी, अरुण कुमार यादव, शाहबाज आलम शाहिल, कैसर आलम, नादिर आलम, नवेद अंजर, सायम महफूज, अर्जुन लाल मांझी, अरुण कुमार ठाकुर, मोहसिन अंजर, जहांगीर आलम, अजमल हुसैन, और जयंत कुमार दास सहित कई शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

शिक्षक जहुर आलम ने जानकारी दी कि उनके बेटे मो. सकलेन ने नीट परीक्षा में 675 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनके लिए और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *