सारस न्यूज़, अररिया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के बीच अररिया महाविद्यालय में 30 अगस्त से 02 सितंबर तक बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया। सोमवार को टूर्नामेंट के अंतिम दिन बालक-बालिका एकल, डबल और मिश्रित वर्ग के फाइनल मैच अररिया कॉलेज के स्टेडियम में खेले गए।
महिला एकल का खिताब अररिया कॉलेज की शमीमा खातून ने जीता, जबकि महिला डबल्स में आंचल और समीम की जोड़ी विजेता रही। मिश्रित डबल्स में भी अररिया कॉलेज का दबदबा कायम रहा, जहां आंचल कुमारी और सागर कुमार शर्मा ने खिताब अपने नाम किया।
पुरुष एकल में एसएनएसवाइ कॉलेज, रामबाग पूर्णिया के किशन कुमार ने जीत दर्ज की, जबकि पुरुष डबल्स का खिताब पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया के सनीफ रेजा और आयुष कुमार ने हासिल किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में पीयू के कुलसचिव प्रो. डॉ. अनंत गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अररिया कॉलेज में आयोजित यह प्रतियोगिता अत्यंत सराहनीय रही और विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पीयू के सिंडिकेट सदस्य एमपी सिंह और अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन की सफलता में खेल पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रेफरी, अंपायर और शारीरिक शिक्षक रूपेश राज, बैडमिंटन कोच रितिक राज और मो. कैफ समेत अन्य वरीय खिलाड़ी भी इस मौके पर मौजूद थे।
कार्यक्रम में डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. तंजील अतहर और सहयोगी के रूप में कन्हैया मिश्रा, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, विकास कुमार सिंह, विकास कुमार और दर्जनों खेलप्रेमी युवा भी उपस्थित थे।
अररिया कॉलेज बना बैडमिंटन टूर्नामेंट का चैंपियन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन।

Leave a Reply