सारस न्यूज, वेब डेस्क।
गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे दैनिक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़े शराब तस्करी रैकेट का खुलासा हुआ। चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की गहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, जो तस्करी के जरिए दूसरी जगह ले जाई जा रही थी।उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से शराब माफियाओं को बड़ा झटका लगा है। वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ियों से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं। इस पूरे मामले में तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच तेज कर दी गई है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
