सारस न्यूज़, अररिया।
जनता की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्यव्यापी आह्वान के तहत अररिया जिला कमिटी ने एक सभा का आयोजन किया। यह सभा अररिया के बस स्टैंड पर हुई, जिसमें पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार और जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभा के बाद सीपीआई कार्यकर्ताओं ने एडीबी चौक, थाना चौक और चांदनी चौक तक रैली निकाली, जहां प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया।
रैली के समापन पर, सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने डीएम इनायत खान के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को 24 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में बिंदेश्वरी यादव, सावो खातुन, पुलकित यादव, रोहित विश्वास, नरसिंह यादव और अन्य कई लोग शामिल हुए।
इसके बाद, अररिया महाविद्यालय स्टेडियम रोड स्थित आंबेडकर कॉलोनी में पार्टी का नया जिला कार्यालय विधिवत रूप से कॉमरेड अवधेश कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लड्डू ने की और पंकज राघव ने इसका संचालन किया।