Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ज़िला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन सम्पन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया ज़बर्दस्त प्रदर्शन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खेल विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे दिन खेल का आयोजन खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम, किशनगंज तथा इनडोर स्टेडियम, किशनगंज में आयोजित हुआ। जिसमें अंडर 14/17/19 के प्रतिभागियों ने फ़ुटबॉल व बैडमिंटन में भाग लिया।

अलग अलग विधाओं में चयनित विजेता व उपविजेता खिलाड़ी।

खेलआयु वर्गविजेता / उपविजेतानाम / स्कूल
फुटबॉलअंडर – 14 (बालक)विजेताडॉ0 अम्बेडकर हाई +2 हाई स्कूल मोतिहारा किशनगंज
अंडर – 17 (बालक)विजेतायूएचएस लक्ष्मीपुर तालगाछ, दिघलबैंक
उपविजेतायूएचएस चकला घाट, किशनगंज
अंडर – 19 (बालक)विजेतासेंट जीवयर्स स्कूल किशनगंज
बैडमिंटनअंडर – 14 (बालक)विजेताविश्वजीत कुमार, अयान अमीर, पुरुषतम शर्मा
अंडर – 17 (बालक)विजेताहरीश साहा, रौनक कुमार, जिशान्त कुमार
अंडर – 19 (बालक)विजेतामो0 अरहान, एजाज आलम, आदित्य राज
अंडर – 14 (बालिका)विजेतासाक्षी, सोफ्या, मिद्दत
अंडर – 17 (बालिका)विजेताजमीला, उम्मे हबीबा, प्रियंका
अंडर – 19 (बालिका)विजेतादीपा कुमारी, पूजा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *