• Sat. Jan 10th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोतिहारी में जाली नोट तस्करों का भंडाफोड़, 1.95 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, जम्मू-कश्मीर में भी पहुंच चुकी है खेप।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बंजरिया के खड़वा पुल के पास से पकड़े गए तीन जाली नोट तस्करों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन तस्करों के पास से 1.95 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं। उन्होंने स्वीकार किया है कि इससे पहले तीन बार बड़ी मात्रा में जाली नोटों की खेप जम्मू-कश्मीर तक पहुंचा चुके हैं। इस बार वे चौथी बार नेपाल से जाली नोटों की खेप लेकर मोतिहारी के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली से इन नोटों को जम्मू-कश्मीर भेजा जाना था, जहाँ उन्हें भारी मुनाफा मिलता था।

मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में भागलपुर के इशाकचक का निवासी मो. नजरे शमशाद, भोजपुर के सहार का रहने वाला मो. वारिस और पटना के सिगोरी का निवासी मो. जाकिर हुसैन शामिल हैं। इनके पास से 500 रुपये के 390 जाली नोट, चोरी की एक बाइक और काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ है।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन तस्कर नेपाल से जाली नोटों की खेप लेकर मोतिहारी के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बंजरिया खड़वा पुल के पास वाहनों की जांच शुरू की। इसके साथ ही सुगौली से बंजरिया तक सादी वर्दी में पुलिस टीम को तैनात किया गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका गया, जिनके पास एक पिट्ठू बैग मिला। जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 500 रुपये के 390 जाली नोट बरामद हुए। तीनों तस्करों के खिलाफ बंजरिया थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *