राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भगवान शिव के मानस पुत्र और मधेशिया वैश्य कानू समाज के कुल देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती सह वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन पूरे विधि विधान और नियम निष्ठा से शनिवार को किया गया। जिसके तहत सुबह सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद हवन कार्यक्रम में समाज के सभी लोग सपरिवार सम्मिलित हुए। सबसे अंत में प्रसाद का वितरण करने के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भंडारा का अन्न ग्रहण किया।
किशनगंज के श्री दिगंबर जैन भवन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव भव्यता व स्वजातीय सम्मेलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित पूजनोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ों सहित जिले के सभी प्रखंड के अलावे बंगाल से आये स्वजातीय लोगों व भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय पर वैदिक मन्त्रोच्चारण एवं हवन के साथ प्रारंभ हुआ। कुल देवता बाबा गणिनाथ गोविन्द जी के भक्तों का उत्साह देखने लायक था।