किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में सातवें चरण में 4 नवंबर को 16 ग्राम पंचायत में हुए मतदान की मतगणना शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतगणना में सबसे चौंकाने वाला नतीजा सामने आया कि अधिकांश पंचायत के लोगों ने नए उम्मीदवार पर भरोसा जताया। 16 पंचायत में छह विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में 14 पंचायत में नए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुराने मुखिया के कार्यशैली से लोग नाराज रहे और लोगों ने एक सिरे से नकार दिया। नतीजा रहा कि 14 नए उम्मीदवार जीत दर्ज की। इसमें सबसे अधिक मत से तुलसिया पंचायत के मुखिया ने जीत दर्ज किया है। तुलसिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मु. जैद अजीज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार पूर्वे को 2105 मत से हराया। तुलसिया के नए मुखिया को 3582 मत मिला वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी को 1477 मत प्राप्त हुआ है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस लाइन स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना संपन्न हुआ। पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहे। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष मतगणना कार्य का मानिटरिग करते रहे। प्रत्याशियों को मिले मत:-
पंचायत – नवनिर्वाचित मुखिया – प्राप्त मत
सिघीमारी – जियाउल हक 1077 मत
लोहागाड़ा – कृष्ण प्रसाद सिंह 2076 मत
सतकौआ – आशा देवी 2354 मत
दिघलबैंक – पूनम देवी 2355 मत
धनतोल – लखी राम हांसदा – 1685 मत
करुआमनी – अब्दुल मजीद – 1487 मत
मंगुरा – नाहेदा बेगम – 1811 मत
दहिभात – रूकसार खातून – 3365 मत
लक्ष्मीपुर – अखलेसुर रहमान – 2015 मत
पत्थरघट्टी – निकहत बेगम – 1292 मत
धनगढ़ा – झालो देवी – 2776 मत
तुलसिया – मोहम्मद जैद अजीज – 3582 मत
जागीर पदमपुर – जेबा बखितयार – 1709 मत
अठगछिया – गुलशन आरा – 1056 मत
ताराबाड़ी पदमपुर – श्यामल कुमार दास – 2310 मत
इकड़ा – एहतेसाम आलम – 1281 मत
बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में सातवें चरण में 4 नवंबर को 16 ग्राम पंचायत में हुए मतदान की मतगणना शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मतगणना में सबसे चौंकाने वाला नतीजा सामने आया कि अधिकांश पंचायत के लोगों ने नए उम्मीदवार पर भरोसा जताया। 16 पंचायत में छह विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में 14 पंचायत में नए उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुराने मुखिया के कार्यशैली से लोग नाराज रहे और लोगों ने एक सिरे से नकार दिया। नतीजा रहा कि 14 नए उम्मीदवार जीत दर्ज की। इसमें सबसे अधिक मत से तुलसिया पंचायत के मुखिया ने जीत दर्ज किया है। तुलसिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मु. जैद अजीज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार पूर्वे को 2105 मत से हराया। तुलसिया के नए मुखिया को 3582 मत मिला वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी को 1477 मत प्राप्त हुआ है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस लाइन स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना संपन्न हुआ। पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहे। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष मतगणना कार्य का मानिटरिग करते रहे। प्रत्याशियों को मिले मत:-
Leave a Reply