सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाने की पुलिस ने खोया हुआ लैपटॉप बैग बरामद कर उसके असली मालिक को लौटा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह एनजेपी निवासी एक व्यक्ति झंकारमोर फ्लाईओवर होते हुए तुंबा जोत के रास्ते माटीगाड़ा स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी स्कूटी से लैपटॉप बैग गिर गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, जहां पुलिस ने लैपटॉप के ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
हालांकि, व्यक्ति जरूरी दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने जाने की तैयारी में थे, तभी प्रधान नगर थाने की पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका खोया हुआ लैपटॉप बैग बरामद हो गया है। इसके बाद, व्यक्ति आज थाने पहुंचे और पुलिस ने उनका लैपटॉप बैग उन्हें लौटा दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को झंकारमोर फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे बैग पड़ा मिला था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। आवश्यक जांच के बाद बैग को आज असली मालिक को सौंप दिया गया। खोया हुआ बैग वापस पाकर व्यक्ति बेहद खुश हैं और उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।