Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीगंज में जंगली जानवर का आतंक, 12 लोग घायल।

सारस न्यूज़, अररिया।

रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 6 और 8 में गुरुवार देर रात जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों के एक झुंड ने गांव में कई लोगों पर हमला कर दिया, जिससे करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। कुछ लोग घर के अंदर सो रहे थे, तो कुछ बाहर, जिन पर अचानक हमले किए गए। सभी घायलों को रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में विकास सहनी, कलानंद ऋषिदेव, शांति देवी और शबनम कुमारी शामिल हैं।

हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले जंगली जानवर सियार थे या भेड़िये। ग्रामीणों में इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वहीं, गांववालों ने एक जानवर को पकड़कर मार दिया है, लेकिन बाकी जानवर अब भी इलाके में घूम रहे हैं, जिससे लोग भयभीत हैं।

इस घटना पर डीएफओ मेघा कुमारी ने कहा कि जंगली जानवरों के हमलों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हरसंभव सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। वन विभाग द्वारा इलाके में भेड़ियों पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *