Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम की शुरुआत

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा चाइल्डलाइन सेंटर किशनगंज द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया। विदित हो कि चाइल्डलाइन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अति महत्वपूर्ण परियोजना है जो मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए 24×7 घंटे काम करती है, इसका टोल फ्री नंबर 1098 है। इस पर किसी भी नंबर से कभी भी मुफ्त में बच्चों से संबंधित जानकारी दी जा सकती है या ली जा सकती है। इसी कड़ी में चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम, जो 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस तक चलता है कि शुरुआत जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए समाज के अंतिम बच्चे तक पहुंचने का प्रयास करेगी और उससे उसके अधिकारों के बारे में जागरूक करेगी। इस कार्यक्रम के तहत जितने भी संबंधित पदधारक हैं, उन्हें चाइल्डलाइन से दोस्ती हैंडबेल्ट बांधने और उनसे हस्ताक्षर अभियान चलाने का कार्यक्रम है।
इसी क्रम में रविवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को चाइल्डलाइन किशनगंज के विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा ने हैंडबेल्ट बांधा। साथ ही डीएम द्वारा हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल श्रम मुक्त समाज हम सब की जिम्मेवारी है। बाल मजदूरी रोकें, सुरक्षित बचपन हर बच्चे का अधिकार है। मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए 1098 पर निशुल्क कॉल कर सकते हैं । क्योंकि ऐसे बच्चे मानव व्यापार के अत्यधिक जोखिम वाले होते हैं। मौके पर डीएम के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रवि शंकर तिवारी, आईसीडीएस समन्वयक सुशील झा, चाइल्डलाइन के विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा, कोलैब समन्वयक मरगूब इल्मी, काउंसलर, सबिह अनवर व अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *