19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समवाय धनतोला के कार्यक्षेत्र में स्थित शिव मंदिर, धनतोला के आस-पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है। इस सूचना के आधार पर, कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में “A” समवाय धनतोला के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष गश्ती दल तैयार किया। गश्ती दल ने सख्ती से निगरानी करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 128 से लगभग 600 मीटर की दूरी (भारत की और), शिव मंदिर ग्राम धनतोला के समीप समय लगभग 5:25 बजे दो व्यक्तियों को 104.04 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर (मॉर्फीन) और दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम शहनवाज़ शाह (उम्र 24 वर्ष, पिता- कलीमुद्दीन शाह, निवासी- ग्राम व पोस्ट- लोहागाड़ा हाट, थाना- बहादुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार) और मोहम्मद सद्दाम हुसैन अंसारी (उम्र 28 वर्ष, पिता- अनवर उल हक, निवासी- ग्राम व पोस्ट- लोहागाड़ा हाट, थाना- बहादुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार) बताया।
तस्करों द्वारा जब्त ब्राउन शुगर (मॉर्फीन) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह गंभीर मामला होने के कारण आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात, जब्त ब्राउन शुगर और अन्य सामग्री थाना दिघलबैंक को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है।
आजकल देखा जा रहा है कि युवा वर्ग बड़ी मात्रा में नशे का सेवन और तस्करी कर रहे हैं, जिससे न केवल उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि वे अपने परिवार और समाज को भी धोखा दे रहे हैं। ऐसे कार्यों से समाज की नैतिकता और धार्मिक प्रवृत्तियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे ऐसे कार्यों से खुद को दूर रखें और तस्करी जैसे अपराध करने वालों पर कड़ी नजर रखें, ताकि इस नशे की समस्या को समाप्त किया जा सके।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समवाय धनतोला के कार्यक्षेत्र में स्थित शिव मंदिर, धनतोला के आस-पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है। इस सूचना के आधार पर, कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में “A” समवाय धनतोला के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष गश्ती दल तैयार किया। गश्ती दल ने सख्ती से निगरानी करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 128 से लगभग 600 मीटर की दूरी (भारत की और), शिव मंदिर ग्राम धनतोला के समीप समय लगभग 5:25 बजे दो व्यक्तियों को 104.04 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर (मॉर्फीन) और दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम शहनवाज़ शाह (उम्र 24 वर्ष, पिता- कलीमुद्दीन शाह, निवासी- ग्राम व पोस्ट- लोहागाड़ा हाट, थाना- बहादुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार) और मोहम्मद सद्दाम हुसैन अंसारी (उम्र 28 वर्ष, पिता- अनवर उल हक, निवासी- ग्राम व पोस्ट- लोहागाड़ा हाट, थाना- बहादुरगंज, जिला- किशनगंज, बिहार) बताया।
तस्करों द्वारा जब्त ब्राउन शुगर (मॉर्फीन) को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थ तस्करी का यह गंभीर मामला होने के कारण आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात, जब्त ब्राउन शुगर और अन्य सामग्री थाना दिघलबैंक को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है।
आजकल देखा जा रहा है कि युवा वर्ग बड़ी मात्रा में नशे का सेवन और तस्करी कर रहे हैं, जिससे न केवल उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि वे अपने परिवार और समाज को भी धोखा दे रहे हैं। ऐसे कार्यों से समाज की नैतिकता और धार्मिक प्रवृत्तियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। समाज के हर वर्ग को चाहिए कि वे ऐसे कार्यों से खुद को दूर रखें और तस्करी जैसे अपराध करने वालों पर कड़ी नजर रखें, ताकि इस नशे की समस्या को समाप्त किया जा सके।
Leave a Reply