जिले में वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 79.64% और वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 17.31%
जिलाधिकारी श्री विशाल राज के निदेशालोक में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक महानंदा सभागार, समाहरणालय में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, एमएसएमई, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि संबंधी ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएमएफएमई योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही (जून 2024) में जिले का साख जमा अनुपात 79.64% रहा। इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन बंधन बैंक का रहा, जबकि टेढ़ागाछ अंचल ने क्षेत्रीय स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
एमएसएमई क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 20.9% रही, जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक ने किया। धन बैंक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जिस पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल ने चिंता व्यक्त की। कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 13.20% रही, जिसमें एचडीएफसी और एक्सिस बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। जिन बैंकों की उपलब्धि 10% से कम रही, उन्हें आत्म चिंतन कर ठोस कार्य योजना बनाकर सुधार करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध पहली तिमाही में जिले की उपलब्धि 15.30% रही, जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंक रहा।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) निर्गत करने के मामले में जिले की उपलब्धि 19.97% रही। इस अवधि में किसानों को कुल 33,269 रुपे कार्ड विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किए गए, जिनमें से 2,884 कार्ड सक्रिय हैं। कमर्शियल बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। डेयरी क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही तक कुल 38 लक्ष्यों के विरुद्ध 58 आवेदन प्राप्त हुए। समग्र द्रव्य विकास योजना के तहत कुल 99 लक्ष्यों के विरुद्ध 222 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी स्वीकृति लंबित है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले में कुल 1,764 ऋण आवेदनों में से 1,434 स्वीकृत किए गए, जिनमें से 1,295 आवेदनों का ऋण भुगतान हो चुका है। एलडीएम ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 3,16,741 लोग, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से 71,997 लोग, और अटल पेंशन योजना से 73,601 लोग जुड़े हुए हैं। जिले में कुल 72 एटीएम और 1,091 ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कार्यरत हैं।
बैठक में एनपीए की समीक्षा के दौरान बैंकों को एनपीए में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। जिले में कुल 8,217 सर्टिफिकेट वाद दर्ज हैं, जिनमें से 80 निष्पादित और 8,137 लंबित हैं। नाबार्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि नाबार्ड ने RSETI किशनगंज को प्रशिक्षण उपकरणों की खरीद हेतु वित्तीय सहायता स्वीकृत की है और एफपीओ के बारे में भी जानकारी दी। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल, एलडीएम इंदु शेखर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, एवं सभी बैंक कर्मी उपस्थित थे।
राहुल कुमार, सरस न्यूज, किशनगंज।
जिले में वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 79.64% और वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 17.31%
जिलाधिकारी श्री विशाल राज के निदेशालोक में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक महानंदा सभागार, समाहरणालय में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, एमएसएमई, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि संबंधी ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएमएफएमई योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही (जून 2024) में जिले का साख जमा अनुपात 79.64% रहा। इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन बंधन बैंक का रहा, जबकि टेढ़ागाछ अंचल ने क्षेत्रीय स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
एमएसएमई क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 20.9% रही, जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक ने किया। धन बैंक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जिस पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल ने चिंता व्यक्त की। कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 13.20% रही, जिसमें एचडीएफसी और एक्सिस बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। जिन बैंकों की उपलब्धि 10% से कम रही, उन्हें आत्म चिंतन कर ठोस कार्य योजना बनाकर सुधार करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध पहली तिमाही में जिले की उपलब्धि 15.30% रही, जिसमें एचडीएफसी बैंक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बैंक रहा।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) निर्गत करने के मामले में जिले की उपलब्धि 19.97% रही। इस अवधि में किसानों को कुल 33,269 रुपे कार्ड विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान किए गए, जिनमें से 2,884 कार्ड सक्रिय हैं। कमर्शियल बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। डेयरी क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही तक कुल 38 लक्ष्यों के विरुद्ध 58 आवेदन प्राप्त हुए। समग्र द्रव्य विकास योजना के तहत कुल 99 लक्ष्यों के विरुद्ध 222 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी स्वीकृति लंबित है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले में कुल 1,764 ऋण आवेदनों में से 1,434 स्वीकृत किए गए, जिनमें से 1,295 आवेदनों का ऋण भुगतान हो चुका है। एलडीएम ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 3,16,741 लोग, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से 71,997 लोग, और अटल पेंशन योजना से 73,601 लोग जुड़े हुए हैं। जिले में कुल 72 एटीएम और 1,091 ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कार्यरत हैं।
बैठक में एनपीए की समीक्षा के दौरान बैंकों को एनपीए में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। जिले में कुल 8,217 सर्टिफिकेट वाद दर्ज हैं, जिनमें से 80 निष्पादित और 8,137 लंबित हैं। नाबार्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि नाबार्ड ने RSETI किशनगंज को प्रशिक्षण उपकरणों की खरीद हेतु वित्तीय सहायता स्वीकृत की है और एफपीओ के बारे में भी जानकारी दी। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल, एलडीएम इंदु शेखर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, एवं सभी बैंक कर्मी उपस्थित थे।