सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आम जनता का क्या होगा? पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक पुलिस अधिकारी पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। दार्जिलिंग जिले के माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में एएसआई अमरबीर को गिरफ्तार किया है जो सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमर बीर बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड में तैनात थे। जुलाई महीने में एक महिला ने माटीगाड़ा थाने में उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद अमर बीर ने अदालत में जमानत की अर्जी दी लेकिन अदालत ने उसकी अर्जी खारिज कर दी।
शुक्रवार को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने अमर बीर को मल्लागुड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी पुलिस अधिकारी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। दार्जिलिंग पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच में जुटी हुई है।