Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाइक चालक युवक के साथ ट्रैफिक पुलिस ने लाठी बरसाकर फोड़ा सिर, मौके से फरार पीड़ित युवक ने जांच के लिए एसपी को दिया आवेदन, न्याय की लगाई गुहार।

सारस न्यूज, अररिया।

यातायात नियमों के पालन के नाम पर पुलिस की दबंगई एक बार फिर उजागर हुई है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में दो महीनों के भीतर यह दूसरी घटना है। वाहन जांच के दौरान यातायात थाना पुलिसकर्मी ने डंडे से मारकर एक युवक का सिर फोड़ दिया। घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज के पास घटित हुई।

मेरी गलती क्या है? हो सीसीटीवी फुटेज की जांच, मिले न्याय

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक, जो पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, सदर प्रखंड अररिया के प्रेमनगर, वार्ड संख्या 16 निवासी मोहम्मद रमीज रेजा (पिता रफी उद्दीन) ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए बस स्टैंड में रुके थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी बाइक सही स्थान पर लगाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस में मौजूद रामराज सिंह ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तब रमीज ने उनसे बाइक को सही जगह लगाने देने की विनती की। लेकिन तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पीछे से 4-5 लाठियां उनकी पीठ पर बरसा दीं। जब तक वह खुद को संभाल पाते, तब तक उनके सिर पर भी कई लाठियां मारी गईं, जिससे उनका सिर फट गया और काफी खून बहने लगा।

घटना स्थल पर राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई, और मौका देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामराज सिंह वहां से फरार हो गया। पीड़ित युवक ने बताया कि ओवरब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जाए ताकि यह साफ हो सके कि आखिर उसकी गलती क्या थी। अगर कोई गलती हुई भी होती तो पुलिस को चालान काटना चाहिए था, न कि लाठी-डंडों से मारने का अधिकार है।घटना की जानकारी मिलने पर यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थल को खाली कराया। हालांकि, पुलिस को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। मौजूद लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया और उन्होंने सड़क जाम करने की बात कही, लेकिन पीड़ित युवक ने सड़क जाम करने से मना किया और वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी अमित रंजन को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने न्याय की मांग की है।

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस की गलती ठहराई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस बस स्टैंड में रोजाना की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान जब पीड़ित युवक रमीज रेजा की बाइक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामराज ने रोका, तो रमीज ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए रुके थे और अपनी बाइक सही जगह खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे। तभी पुलिसकर्मी ने उन पर लाठियां बरसा दीं, और जब रमीज ने इसका विरोध किया, तो उनके सिर पर भी लाठी मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक के पिता, रफी उद्दीन, जो पलासी सीओ के यहां चालक का कार्य करते हैं, घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र सब्जी लेने के लिए रुका था जब यह घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *