सारस न्यूज, वेब डेस्क।
19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा-निर्देशन में “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम के अंतर्गत “बी” समवाय कद्दूभिट्टा द्वारा सहायक कमांडेंट श्री जगदीश भट्ट की अगुवाई में ग्राम पंचायत बंदरझूला के जियापोखर गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
श्री भट्ट ने बताया कि सबसे पहले हमें अपने मन, शरीर, वस्त्र, घर, गाँव, गलियों और शहर को स्वच्छ रखना चाहिए। यह हमारा परम कर्तव्य है, तभी हमारा देश साफ-सुथरा रहेगा और हमारा वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बना रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक वर्ष 100 घंटे या प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान जियापोखर बाजार की सफाई की गई और एक रैली का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान और रैली में “बी” समवाय कद्दूभिट्टा के 40 जवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज, वीआरओ, बंदरझूला पंचायत के मुखिया, 18 वार्डों के वार्ड सदस्य और 200 से अधिक स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।