Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मध्यान्ह भोजन का सामाजिक अंकेक्षण उपरांत जन सुनवाई का आयोजन, शिकायतों पर हुई चर्चा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत के 18 विद्यालयों और 5 मदरसों का सोशल ऑडिट समिति द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इसके बाद आज बहादुरगंज नगर पंचायत के रशल हाई स्कूल में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस सभा में सेवानिवृत्त शिक्षक अपेन्दर सिंहा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि ज्यूरी सदस्यों में ए.एल.ओ. की सदस्य पूजा कुमारी, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि अबोध कुमार उपस्थित रहे। इन सबके समक्ष सभी विद्यालयों की समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य शिकायतों में निम्नलिखित बिंदु उभरे:

  • विद्यालय में मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा।
  • 19/09/2024, शुक्रवार को एन.जी.ओ. द्वारा विद्यालय में अंडे की आपूर्ति नहीं की गई।
  • स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है।
  • शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है।
  • कई स्कूलों में चखना पंजी और शिकायत पंजी उपलब्ध नहीं हैं।

इन सभी शिकायतों पर ज्यूरी सदस्यों द्वारा मंथन किया गया और सुधारात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर अग्रेषित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, डीपीएम एम.सी.एम. मो. लुकमान, डीआरपी सोशल ऑडिट मुकेश कुमार, बीआरपी पवन कुमार, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य साजिद हुसैन, सेव कुमार, चिरंजीत कुमार, सबीनाज बेगम, बेबी देवी, नासमीन, ज्वाला कुमारी के साथ स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *