• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में बिशनपुर बाजार के सभी व्यवसाई हुए गोलबंद, बाजार बंदकर जताया विरोध।

सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।

जिले की व्यवसायिक मंडी बिशनपुर बाजार सोमवार को बंद रहा। बाजार के कारोबारियों एवं आम लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का निर्णय लिया तथा सरकार एवं बिजली विभाग के द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। बाजार के सभी छोटे बड़े कारोबारी एवं आम जन सड़कों पर उतरे और टायर जलाकर इसका विरोध किया। बाजार के कई कारोबारी ने बताया कि बीते 19 सितंबर को बिशनपुर बाजार के दो दुकानों की लाइट बिजली विभाग के द्वारा इस कारण से काट दी गई थी कि उन दुकानदारों ने अपने दुकान पर स्मार्ट मीटर लगाने से इंकार कर दिया था। कई अन्य दुकानदारों ने बताया कि बिजली विभाग जोर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाव डाल रहा है।

इस अवसर पर उप प्रमुख समदानी बेगम भारती बिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम सुंदर बाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम,ने कहा कि वर्षों से वही जर्जर पोल तार के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। बिजली विभाग का स्मार्ट मीटर के नाम से आम गरीबी से अधिक पैसा वसूलने का एक प्लानिंग है। जबकि देश के कई अन्य राज्यों में सरकार की ओर से दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। बिहार गरीब राज्य है और खासकर किशनगंज सबसे पिछड़ा जिला है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिजली विभाग को इस पर विचार करना चाहिए। इस मौके पर उप प्रमुख समदानी बेगम भारती पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, मुखिया तनवीर आलम सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, हाजी जलालोद्दीन, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर राजा,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मकसूद जफर, अमित शाह, जीतू जैन, शंकर चौधरी, शममशाद आलम, अमर रजक, सूरज कुमार रजक, डॉ रासिद, महाबीर बिहानी, बिमल गर्ग, कैलाश चौधरी, शकील आलम, आमिर आलम, शादाब सैफी, रासिद आलम, यासीर अराफात, मुख्तार सऊद, अफरोज आलम, सोयम, मिंटू कुमार साह, चांद हुसैन, मसूद आलम, अब्दुल वहाब, सगीर खान, साजन कौसर, सादिक आलम, गोरेबाबू,संजीद आलम, विवेक गुप्ता, डॉ आजाद हुसैन, शम्स कमर, लाडु, संजूर, गुड्डू, शमसेर आलम, फहीम खान समेत बड़ी संख्या में कारोबारी एवं आम जन मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *