सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। एनडीपीएस के दो मामलों की जांच में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस) के दो मामलों की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से गलगलिया के थानाध्यक्ष राहुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है।आरोप है कि उन्होंने निर्धारित समय सीमा में एनडीपीएस के मामलों की चार्जशीट प्रस्तुत नहीं की, जो न्यायिक प्रक्रिया में एक गंभीर चूक मानी जाती है। पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, जांच अधिकारी को समय पर चार्जशीट प्रस्तुत करनी होती है ताकि न्यायिक प्रक्रिया में देरी न हो और आरोपी को कानून के अनुसार सज़ा मिल सके। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।