सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग (एनएच 327 ई) पर लोहागड़ा हाट के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान 60 वर्षीय कृष्णा, पिता देबू सिन्हा, निवासी रामनगर हनुमान टोला, बिरनीया वार्ड 01 के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकीय दल ने भी घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हालांकि, मरीज के परिजन उसे गंभीर स्थिति में ही उसके घर ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।