सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के महेशबथना गांव वार्ड नंबर 04 के पास बहने वाली कनकई नदी में कपड़ा धोने गई 34 वर्षीय महिला का पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूबने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज अंचलाधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की। हालांकि घंटों की मशक्कत के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका। अंचलाधिकारी बहादुरगंज की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और खोजबीन में शामिल हुई।
डूबी हुई महिला की पहचान सफेरून निशा, पति इस्माइल, निवासी महेशबथना वार्ड नंबर 04 के रूप में की गई। आज सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से महिला की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार, 24 घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव नदी से बरामद किया गया।
शव बरामद होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। अंचलाधिकारी बहादुरगंज ने बताया कि मृतका का शव घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर डोरिया घाट के पास मिला। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।