Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएँ।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

  • 26 सितंबर 2011: संयुक्त राष्ट्र ने “स्वच्छ विकास तंत्र” योजना के तहत दिल्ली मेट्रो को दुनिया का पहला “कार्बन क्रेडिट” प्रदान किया।
  • 26 सितंबर 2011: सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने 2015 के चुनाव में महिलाओं को मतदान और शूरा परिषद में शामिल होने की अनुमति देने की घोषणा की।
  • 26 सितंबर 2009: पूजाश्री वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
  • 26 सितंबर 1998: सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
  • 26 सितंबर 1932: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म।
  • 26 सितंबर 1923: फिल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का जन्म।
  • 26 सितंबर 1921: परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार जोगिन्दर सिंह का जन्म।
  • 26 सितंबर 1956: प्रसिद्ध उद्योगपति लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का निधन।
  • 26 सितंबर 1958: गोवा के स्वतंत्रता सेनानी टीबी कुन्हा का निधन।
  • 26 सितंबर 1989: हिंदी फिल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार हेमंत कुमार का निधन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *