सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
आशीर्वाद एवं परामर्श पदयात्रा के सातवें दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर प्रखंड के मजगामा, तेघरिया और डेरामारी पंचायत के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। जहां इस क्रम में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 2, 4, 5,6,9,10,11,12 और 13 तथा तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या छह और 11 एवं डेरामारी पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो और तीन का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने मजगामा पंचायत के काशी हाट और डेरामारी पंचायत के धनपुरा हाट में नुक्कड़ सभा कर अपने विचार लोगों के समक्ष व्यक्त किये। इस मौके पर उनके साथ उनके कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।