सारस न्यूज़, अररिया।
कॉलेज मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे छात्र
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सीनियर छात्र बुधवार को कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे नजर आए। छात्रों ने बताया कि प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत कुमार ने बिना पूर्व सूचना के बुधवार सुबह से सभी छात्रों को तीन से चार दिनों की छुट्टी दे दी। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल उनकी एकजुटता को तोड़ने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं।
धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि उन्होंने बुधवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सांसद ने शाम 5 बजे के बाद कॉलेज आने का आश्वासन दिया है। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रभारी प्रिंसिपल के विरोध में एक बैनर भी लगाया है, जिसमें उनकी मांगों को स्पष्ट रूप से लिखा गया है। छात्रों ने बैनर पर लिखा है: “तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। प्रभारी प्रधानाचार्य अभिजीत कुमार इस्तीफा दो।”
छात्रों ने प्रभारी प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लगातार छात्रों को प्रताड़ित करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं, भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं, गंदी भाषा का प्रयोग करते हैं और जातिगत भेदभाव करते हैं। इसके अलावा, अभिभावकों को बुलाकर उनका अपमान करने और इंटरनल मार्क्स शून्य देने की धमकी देने के भी आरोप लगाए गए हैं।