सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ एक अधेड़ महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बारे में एसआई कुमार ऋषिराज ने बताया कि छापेमारी के दौरान गैयारी वार्ड संख्या 05 निवासी नुरसदी (55) वर्षीय पति स्वर्गीय मुस्ताक, और सिसौना वार्ड संख्या 02 निवासी आजाद (19), पिता तबरेज, को जीरो माइल स्थित एक फल की दुकान से 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही महिला तस्कर के पास से 6100 रुपये नकद और युवक के जेब से लगभग 3500 रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।