Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया के 09 थानों में बदले गए नये थानाध्यक्ष।

सारस न्यूज़, अररिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गोपनीय शाखा से पत्र जारी कर जिले के 09 थानों में भारी फेरबदल किया गया है। एसपी अमित रंजन द्वारा जारी पत्र में विधि शाखा, पुलिस कार्यालय, अररिया में कार्यरत पुनि प्रेम कुमार भारती को सिमराहा थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, पुलिस केंद्र अररिया में नियुक्त राजेश कुमार को महलगांव थानाध्यक्ष, आरएस थानाध्यक्ष को भरगामा थानाध्यक्ष, डीआइयू शाखा के प्रभारी अजीत कुमार चौधरी को अररिया आरएस थानाध्यक्ष, रौनक कुमार को फारबिसगंज थाना अनुसंधान इकाई से फुलकाहा थानाध्यक्ष, शमशुद्दीन अंसारी को पुलिस केंद्र अररिया से मदनपुर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

महालगांव थानाध्यक्ष कनकलता को रानीगंज थाना अनुसंधान इकाई में, प्रियंका कुमारी को मदनपुर थानाध्यक्ष से महिला थाना के थाना अनुसंधान इकाई में, और फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार को अररिया थाना के थाना अनुसंधान इकाई में प्रतिनियुक्त करते हुए कमान सौंपी गई है। एसपी द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *