• Tue. Dec 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं से अभद्रता के मामले की ली जानकारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

छात्रों एवं प्रिंसिपल से बात करते पूर्णिया सांसद पप्पू यादव,

अररिया-पूर्णिया हाइवे एनएच 57 पर रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के हनुमान चौक समीप स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे दर्जनों छात्र आक्रोशित होकर प्रभारी प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाइवे पर करीब 4 घंटे सड़क जाम किया। ज्ञात हो कि सोमवार को प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत कुमार ने कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सेकंड और थर्ड सेमेस्टर के कुछ छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। हालांकि, सोमवार की शाम तक प्रिंसिपल द्वारा छात्रों की मारपीट का वीडियो वायरल होना शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स और दर्शक प्रिंसिपल को बुरा-भला कह रहे थे और पीड़ित छात्रों को न्याय मिलने की मांग कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यालय से दो डीएसपी कॉलेज पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की। सभी पक्षों की जांच करते हुए नोट किया गया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों, सूबे के राज्यपाल, और शिक्षा विभाग को लिखित सूचना देने के साथ-साथ अग्रतर कार्रवाई की बात कही गई।

घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की शाम पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से जानकारी ली और प्रभारी प्रिंसिपल अभिजीत कुमार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर बुलवाकर उनसे भी अपना पक्ष जाना। सांसद ने प्रिंसिपल को व्यवहार में बदलाव लाने की सलाह दी और छात्रों के साथ अपने अहंकार को छोड़ने को कहा। उन्होंने कहा, “आप बच्चियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। आप कॉलेज के अभिभावक हैं। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। इनमें से कोई कल प्रिंसिपल बनेगा, कोई इंजीनियर, कोई बहुत बड़े पद पर जाएगा। स्कूल, विद्यालय, महाविद्यालय, कॉलेज शिक्षा का मंदिर है। यहां सभ्य समाज की रचना होती है। देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें।”

प्रिंसिपल ने सांसद के समक्ष छात्रों के प्रति अभद्र और क्रूर व्यवहार के लिए माफी मांगी, लेकिन छात्र अब तक सुनने को तैयार नहीं हैं। वे एक स्वर में नए प्रिंसिपल की मांग कर रहे हैं और वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल के निलंबन की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने डीएम से मिलकर अपनी सभी पीड़ाओं को बताते हुए प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने छात्रों को बुधवार को कॉलेज आने का आश्वासन दिया है और मामले में कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *