सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले में तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगांव पंचायत के गलगलिया में मेची नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकती है। इससे 41 बटालियन के नींबू गुड़ी, बक्सर बीटा, भातगांव बीओपी और भातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 12 (नेमुगुडी), वार्ड संख्या 4 (ठीकाटोली) और वार्ड संख्या 3 (लकड़ी डिपो) पर बरसात का पानी घरों घुसने का खतरा मंडरा रहा है।
नदी के उफान पर आने से इन क्षेत्रों में पानी घुसने की आशंका अधिक बढ़ गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। गौरतलब हो कि अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में अत्यंत भारी बारिश का मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी किया गया है।