राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार को कुंदन कुमार, प्रबंध निदेशक बियार्ड- सह – स्थानिक आयुक्त बिहार की अध्यक्षता में एवं जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में किशनगंज जिले के औद्योगिक क्षेत्र के विकास विमर्श-सह-समीक्षात्मक बैठक किशनगंज के उद्यमियों के साथ की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं उद्यमियों का बैठक में स्वागत किया गया।
बैठक में सभी मूर्धन्य उद्यमीगण उपस्थित थे। बैठक में उद्यमियों के द्वारा विद्युत संकट एवं बैंकों के ऋण से संबंधित समस्या को उद्यमी के द्वारा रखा गया प्रबंध निदेशक के द्वारा सभी समस्या का निदान का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा जिला स्तर पर 15 दिन में कम से कम एक उद्यम से समर्पित बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया।
उनके द्वारा उद्यमियों से बढ़ते आधारभूत संरचना एवं उद्योग विभाग के औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया गया उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भी उद्यम स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वियाडा द्वारा एक सप्ताह के अंदर जरूरतमंद उद्यम को भू आवंटित कर दिया जाएगा। अंत में उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को शुभकामनाएं दी। जिला पदाधिकारी द्वारा अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीडीसी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं अन्य पदाधिकारी/ बैंक कर्मी के साथ साथ जिले के उद्यमी में उपस्थित थे।