पहले दोस्ती फिर न्यूड वीडियो बना कर मोटी रकम ठगने का होता है काम।
राशि नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
कई सफेद पोस भी फंसे हैं इस हनी ट्रैप में
हुस्न के जलवे में फंसा कर कैसे लोगों को लूटा जाता है कुछ इसी तरह के मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद किशनगंज पुलिस हरकत में है। बदलते समय के साथ ही अपराध का भी ट्रेंड बदलते जा रहा है। पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैक मेल का खेल चलता था। लेकिन लोग उससे सावधान और सतर्क होकर ऐसे कॉल को इग्नोर करने लगे तब इस तरह के धंधे में शामिल लोगों ने ठगी के इस पूरे कारोबार का रंग रूप ही बदल दिया और नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फांसने या यूं कहें कि हनी ट्रैप में फांसने का यह अवैध काला धंधा एक बार फिर नए अंदाज में फलने फूलने लगा है और कई लोग इसमें फंस कर ब्लैक मेल हो रहे है।
जिले में लंबे समय से संचालित है सेक्स रैकेट
ऐसे रैकेट के संचालन में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की बड़ी भूमिका है जिसके माध्यम से ब्लैक मेलर सेक्स रैकेट गिरोह से सदस्य जिसमें युवतियां और महिलाएं भी शामिल है के द्वारा सोशल मीडिया पर युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है। फिर दोस्ती और मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग उसके बाद मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान इसके बाद शुरू होता है ब्लैक मेल का खेल जिसमें युवती द्वारा ऐसे चिन्हित किए गए युवकों को अपने खास ठिकाने पर बुलाया जाता है और जब अंतरंग(निर्वस्त्र)अवस्था के दौरान सेक्स रैकेट के पुरुष सदस्य ठीक मौके पर पहुंच निर्वस्त्र अवस्था का वीडियो बना लेता है और फिर शुरू होता है ब्लैक मेल का खेल।
सैकड़ों लोग अब तक इस रैकेट में फंस चुके हैं
मिली जानकारी के अनुसार अब तक दर्जनों लोग इस तरह के सेक्स ट्रैप में फंस चुके हैं और सेक्सटॉर्शन का शिकार होकर ब्लैक मेल हो चुके लोग वीडियो वायरल होने और सामाजिक प्रतिष्ठा हनन होने के डर से पुलिस तो दूर किसी अपने को कहने से भी घबराते हैं लिहाजा ऐसे अपराधिक सेक्स रैकेट संचालित करने वालों की करतूत जल्दी सामने नहीं आती है और ब्लैक मेल का ये अवैध कारोबार बदस्तूर जारी रहता है.शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ऐसे रैकेट सक्रिय हैं।
डरें नहीं, पुलिस के पास जाएं
ऐसे जालसाज और ठगी करने वालों का गिरोह एक्टिव है,जो जालसाजी कर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसे ठगी करने वाले अपराधियों से बचने की जरूरत है। अगर कोई भी शख्स इस जाल में फंस भी जाता है, तो डरने की बात नहीं है। तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराएं। इसमें उसकी गलती नहीं है।रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
तुरंत करें शिकायत होगी कार्यवायी:-एसपी
ऐसे मामलों में सावधानी बरतें,अनजाने लोगों से फ्रेंडशिप करने से बचे। ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस से शिकायत करें। एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में प्राथमिकी हुई है जिसकी जांच की जा रही है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पहले दोस्ती फिर न्यूड वीडियो बना कर मोटी रकम ठगने का होता है काम।
राशि नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी
कई सफेद पोस भी फंसे हैं इस हनी ट्रैप में
हुस्न के जलवे में फंसा कर कैसे लोगों को लूटा जाता है कुछ इसी तरह के मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद किशनगंज पुलिस हरकत में है। बदलते समय के साथ ही अपराध का भी ट्रेंड बदलते जा रहा है। पहले सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो के जरिए ब्लैक मेल का खेल चलता था। लेकिन लोग उससे सावधान और सतर्क होकर ऐसे कॉल को इग्नोर करने लगे तब इस तरह के धंधे में शामिल लोगों ने ठगी के इस पूरे कारोबार का रंग रूप ही बदल दिया और नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फांसने या यूं कहें कि हनी ट्रैप में फांसने का यह अवैध काला धंधा एक बार फिर नए अंदाज में फलने फूलने लगा है और कई लोग इसमें फंस कर ब्लैक मेल हो रहे है।
जिले में लंबे समय से संचालित है सेक्स रैकेट
ऐसे रैकेट के संचालन में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की बड़ी भूमिका है जिसके माध्यम से ब्लैक मेलर सेक्स रैकेट गिरोह से सदस्य जिसमें युवतियां और महिलाएं भी शामिल है के द्वारा सोशल मीडिया पर युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जाता है। फिर दोस्ती और मैसेंजर के माध्यम से चैटिंग उसके बाद मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान इसके बाद शुरू होता है ब्लैक मेल का खेल जिसमें युवती द्वारा ऐसे चिन्हित किए गए युवकों को अपने खास ठिकाने पर बुलाया जाता है और जब अंतरंग(निर्वस्त्र)अवस्था के दौरान सेक्स रैकेट के पुरुष सदस्य ठीक मौके पर पहुंच निर्वस्त्र अवस्था का वीडियो बना लेता है और फिर शुरू होता है ब्लैक मेल का खेल।
सैकड़ों लोग अब तक इस रैकेट में फंस चुके हैं
मिली जानकारी के अनुसार अब तक दर्जनों लोग इस तरह के सेक्स ट्रैप में फंस चुके हैं और सेक्सटॉर्शन का शिकार होकर ब्लैक मेल हो चुके लोग वीडियो वायरल होने और सामाजिक प्रतिष्ठा हनन होने के डर से पुलिस तो दूर किसी अपने को कहने से भी घबराते हैं लिहाजा ऐसे अपराधिक सेक्स रैकेट संचालित करने वालों की करतूत जल्दी सामने नहीं आती है और ब्लैक मेल का ये अवैध कारोबार बदस्तूर जारी रहता है.शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में ऐसे रैकेट सक्रिय हैं।
डरें नहीं, पुलिस के पास जाएं
ऐसे जालसाज और ठगी करने वालों का गिरोह एक्टिव है,जो जालसाजी कर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसे ठगी करने वाले अपराधियों से बचने की जरूरत है। अगर कोई भी शख्स इस जाल में फंस भी जाता है, तो डरने की बात नहीं है। तुरंत पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराएं। इसमें उसकी गलती नहीं है।रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
तुरंत करें शिकायत होगी कार्यवायी:-एसपी
ऐसे मामलों में सावधानी बरतें,अनजाने लोगों से फ्रेंडशिप करने से बचे। ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस से शिकायत करें। एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में प्राथमिकी हुई है जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply