सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के उत्तर रामधन जोत से पानीटंकी चौकी की पुलिस ने 509 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लखिना बीबी और जमाल उद्दीन शेख हैं, जो मुर्शिदाबाद के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आज तड़के खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी संलग्न उत्तर रामधन जोत इलाके में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 509 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य लाखों रुपये है। इसे मुर्शिदाबाद से पानीटंकी इलाके में तस्करी करने की योजना थी। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।