सारस न्यूज़, बहादुरगंज: क्षेत्र में इन दिनों लगातार बाधित विद्युत आपूर्ति से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं व्यवसाई वर्ग से लेकर छात्रों तक को अपनी दिनचर्या में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बहादुरगंज प्रखंड के स्मेश्वर पंचायत के वार्ड 10 तालबारी गांव और गोपालपुर वार्ड 18 ताहिर टोला के आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया। उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता के नाम ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की।
इस संदर्भ में तालबारी गांव निवासी गुल मोहम्मद और अन्य आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते उनके 7 वर्षीय पुत्र दिलशाद आलम को बिजली के तार गिरने से करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समेश्वर पंचायत और गोपालपुर चौक में पुराने और जर्जर तारों को बदलकर नए तार लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 33 हजार पावर की लाइन के सभी तार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 20 जून 2024 को कनीय अभियंता बहादुरगंज को लिखित रूप से अर्जी दी गई थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली स्पष्ट होती है।