सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी: फांसीदेवा के घोषपुकुर रेंज के दानागछ इलाके में पोल्ट्री फार्म के अंदर वन्यजीव का शावक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, बागडोगरा और घोषपुकुर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शावक को बरामद कर बंगाल सफारी पार्क भेजा गया।
वन विभाग के अनुसार, यह शावक तेंदुआ या बिल्ली प्रजाति का हो सकता है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है। बागडोगरा रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि शावक को सुरक्षित तरीके से बरामद कर बंगाल सफारी पार्क भेज दिया गया है। चूंकि शावक पोल्ट्री फार्म में मिला, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है कि शावक की मां के कारण इलाके में कोई दहशत की स्थिति उत्पन्न न हो।