सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
अररिया-जोगबनी रेलखंड के कुसियारगांव रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. तुरंती ऋषिदेव के 34 वर्षीय पुत्र विपिन ऋषिदेव के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा नरेश ऋषिदेव ने जानकारी दी कि विपिन सावन के महीने में देवघर गया था, जहां वह सूइया पहाड़ से गिर गया था। इस दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। काफी इलाज के बावजूद वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सका।
परिजनों ने उसे घर में समझा-बुझाकर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन पांच दिन पहले वह अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार को सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कुसियारगांव रेलवे स्टेशन और रामपुर गांव के पास एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर मारा गया है। सूचना मिलने पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने विपिन ऋषिदेव को मृत पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी।