राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जिला पदाधिकारी (डीएम) विशाल राज ने जिले में बिजली की समस्याओं और स्मार्ट मीटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। डीएम ने जिलेवासियों को बताया कि जिले में पहले की तुलना में बिजली आपूर्ति में कई गुना वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति के नेटवर्क की लंबाई भी कई गुना बढ़ी है।
स्मार्ट मीटर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई। यदि कोई उपभोक्ता पहले 1 किलोवाट बिजली की खपत करता था और अब 2 किलोवाट की खपत करता है, तो उसे 6 महीने तक जुर्माने से छूट मिलेगी। इस दौरान उपभोक्ता को समय-समय पर रिमाइंडर भी मिलता रहेगा। डीएम ने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनसीसी) को सौंपा गया है। सभी कर्मियों को आई-कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को पता चले कि वे बिजली विभाग के अधिकारी हैं।
डीएम विशाल राज ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर कई भ्रांतियों को दूर करने के लिए चेक मीटर की व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता अपने मैन्युअल मीटर के साथ चेक मीटर लगाकर दोनों मीटर के रीडिंग की तुलना कर सकते हैं। इससे स्मार्ट मीटर के प्रति फैली गलत धारणाएं समाप्त होंगी, क्योंकि दोनों मीटर समानांतर रूप से काम करेंगे।
इसके अलावा, यदि स्मार्ट मीटर में बैलेंस समाप्त हो जाता है, तो पहले बिजली की आपूर्ति तीन दिनों के लिए काट दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर छह दिन कर दिया गया है। इसके बावजूद, बिजली केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही काटी जाएगी, और छुट्टी वाले दिन बिजली नहीं काटी जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड के लिए 9264456428 और बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, पोठिया, ठाकुरगंज, और दिघलबैंक के लिए 7763818942 नंबर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जिले में लगातार बिजली विभाग और स्मार्ट मीटर का विरोध हो रहा है, और कई जगहों पर गलतफहमियां भी फैलाई जा रही हैं। इस दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।